आईवायसी 2012

फड़नवीस एमएससीबी की एजीएम में

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने सहकारी बैंकों से अपील की है कि वह अपनी ऋण योजना में परिवर्तन करें जिससे की इसका लाभ नए उद्घमियों समेत समाज के अन्य लोगों को भी मिल सके। फड़नवीस हाल ही में आयोजित महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक एसोसिएशन की वार्षिक आम बैठक को संबोधित कर रहे थे, डीएनए की एक रिपोर्ट के अनुसार।

मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से बात करते हुये कहा कि सरकार गन्ना किसानों के हित में कार्य करने के प्रति समर्पित है और किसानों के लिए 2,000 करोड़ रूपए के वित्तीय पैकेज की घोषणा की है। इसके अलावा गन्ना खरीद पर चुकाए जाने वाले टैक्स को भी खत्म किया है।

सरकार गन्ना किसानों के हित में अगले साल इथेनॉल के उत्पादन को बढाने का प्रयास करेगी।

केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र सरकार द्वारा इथेनॉल(गन्ने के गुड़ से बनने वाला एक जैव ईंधन) के उत्पादन को बढ़ाने में सकारात्मक रुख अपनाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे चीनी उद्योगों को भी मदद मिलेगी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close