हमारे बारे में
भारतीय सहकारिता आंदोलन को स्थापना के बाद से काफी कुछ हासिल हुआ है। फिर भी हमें अभी लंबी दूरी तय करनी है। सहकारी आंदोलन मूलतः एक पहल है जिसका ध्यान नागरिकों पर केन्द्रित है, लेकिन जो हम देख पाते हैं वह आम तौर पर सरकारी समर्थन से फलता-फूलता संगठन है। आम सदस्य इस बात से अनजान होते हैं कि फैसला लेने के स्तर पर क्या हो रहा है जहां कुछ लोग इकट्ठा होकर शक्तियों का दुरुपयोग करते हैं। इससे सहकारिता की पहल का बुनियादी उद्देश्य बाधित हो जाता है।
इस समाचार पोर्टल का आगाज किया जा रहा है उन औसत सदस्यों को उनके संगठन के काम के बारे में सूचित करने के लिए जिसकी शक्ति किसी सहकारी आंदोलन की रीढ़ होती है। यह पोर्टल उन सार्थक लोगों की भी सहायता करता है जिनका लक्ष्य है सहकारिता आन्दोलन की सफलता की कहानी लिखना।
पहले चरण में हम सहकारी आंदोलन पर आधारित एक समाचार पोर्टल ला रहे हैं जो न केवल आंकड़े के बहुत बड़े स्रोत के रूप में कार्य करेगा बल्कि एक माध्यम भी बनेगा जहाँ देश में सहकारी समितियों में हो रही गतिविधियों की अद्यतन जानकारियां भी मिल सकती हैं।
भारतीयसहकारिता.कॉम की संगठनात्मक संरचनाः
पी एन चौधरी – मुख्य संपादक
अक्षय – सहायक संपादक
विमाक कुमार – सहायक संपादक
अजय किशोर – वरिष्ठ संवाददाता
दीपक कुमार – संवाददाता
विनय झा – संवाददाता
अनिल कुमार – विपणन प्रबंधक