राष्ट्रीय सहकारी आवास महासंघ (एन.सी.एच.एफ.) सचिवालय के एक नए प्रकाशन “आप और आपकी आवास सहकारिता” का विमोचन श्री दीप चंद शर्मा, पूर्व अध्यक्ष,ने नई दिल्ली में एन.सी.एच.एफ. के सामान्य निकाय की वार्षिक बैठक में किया .
डा॰ एम.एल.खुराना, प्रबंध निदेशक, एन.सी.एच.एफ. द्वारा लिखित इस प्रकाशन का उद्देश्य भविष्य के सदस्यों को लाभ पहुंचाने का है जो आवास सहकारिता का गठन करना चाहते हैं या मौजूदा आवास सहकारी समितियों में शामिल होना चाहते हैं. यह उनके लिए भी लाभकारी है जो आवासीय सहकारी समितियों में शिक्षा कार्यक्रम चलाने में लगे है.
इसमें आवासीय समस्यायों, उनके समाधान के तरीके, सहकारी सिद्धांतों, फायदे, आवास सहकारी समितियों के प्रकार, उप-नियम, पंजीकरण, सदस्यों के अधिकार और कर्तव्य, प्रबंधन और कुप्रबंधन का निवारण, आदि का वर्णन है.
अध्यक्ष और बोर्ड के सदस्यों नें डा.खुराना के प्रयासों की सराहना की.