एक सराहनीय कदम उठाते हुए, केरल सरकार ने सहकारी बैंक के कर्मचारियों को पहले से ही प्राप्त पेंशन योजना का विस्तार डेयरी, फार्मिंग, कॉयर, मत्स्य पालन और उद्योगों जैसे सहकारी समितियों के अन्य क्षेत्रों में कार्यरत कर्मचारियों तक करने का निर्णय लिया है.
सहकारी क्षेत्र में कैरियर की स्थिति हमेशा से थोड़ा अस्थिर दिखाई पडती है और सरकार के इस कदम से इस क्षेत्र को निश्चित ही बढ़ावा मिलेगा. विभिन्न सहकारी संस्थाओं के लगभग बीस हजार कर्मचारियों को इस कदम से लाभ मिलने जा रहा है.
पेंशन राशि 600 रुपये प्रति माह से 10,000 रुपये प्रति माह तक है. 13 सितंबर को उस तारीख के रूप में निश्चित किया गया है जिस दिन केरल के मुख्यमंत्री श्री वी.एस. अच्युतानंदन इस परियोजना का अनावरण करेंगे.