अमूल ने अपने दूध के सभी ब्रांडो की कीमत १ से २ रुपए प्रति लीटर बढा दी है. भारतीयसहकारिता.कॉम से बात करते हुए जीसीएमएमएफ के प्रबंध निदेशक आर एस सोढ़ी ने कहा कि उत्पादन लागत में वृद्धि के कारण मूल्य में संशोधन आवश्यक था. सोढ़ी ने आगे कहा कि हमारे किसान भी अन्य शहरियों की तरह मुद्रास्फीति से प्रभावित हुए हैं . अमूल दूध की कीमत में यह वृद्धि दिल्ली एनसीआर और गुजरात में लागू की जाएगी.
इससे पहले मदर डेयरी ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दूध की दर बढ़ा दी है लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा है कि वहाँ सुधा दूध के मूल्य में कोई वृद्धि नहीं होगी. सुधा दूध बिहार डेयरी सहकारीता का उत्पाद है जिसने राज्य में सफेद क्रांति की शुरुआत की है.