ईरोड जिला केंद्रीय सहकारी बैंक ने वर्ष 2009-10 के दौरान 13.27 करोड़ रुपए का लाभ अर्जित किया. विशेष अधिकारी-सह-प्रबंध निदेशक ने एक विज्ञप्ति में कहा कि बैंक ने 2009-10 के दौरान 149.20 करोड़ रुपये की राशि फसल ऋण के रूप में और 112.40 करोड़ रुपये बुनकर सहकारी समितियों को ऋण के रूप में प्रदान किया है.
इस के अलावा बैंक ने जिले में 973 संयुक्त क्षेत्र समितियों को फसल-ऋण के रूप में 501.16 करोड़ रुपये दिए थे.
उन्होंने दावा किया कि राज्य में किसी सहकारी बैंक द्वारा दिया गया यह सर्वाधिक ऋण था.
बैंक का वार्षिक कारोबार बढ़्कर 1,565 करोड़ रुपये हो गया है और ऋण-वसूली की स्थिति भी सराहनीय रही.
बैंक ने अपने सदस्यों को आठ प्रतिशत लाभांश प्रदान किया है और वर्ष 2010-11 के लिए 9.5 प्रतिशत लाभांश देने का प्रस्ताव किया गया है.