पांच शहरी सहकारी बैंक विश्व स्तर पर संचालित होने लगे हैं क्योंकि इनके 67,000 सदस्यों को अब एटीएम के उपयोग की सुविधा उपलब्ध है.
ये बैंक हैं – अभ्युदय सहकारी बैंक, कल्याण जनता सहकारी बैंक, पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी बैंक, ठाणे जनता सहकारी बैंक और डोम्बीवली सहकारी बैंक.
ये बैंक Infrasoft.Tech कोर बैंकिंग के ग्राहक हैं और अब भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के नेटवर्क पर उपलब्ध 67,000 एटीएम का उपयोग कर सकते हैं.
राष्ट्रीयकृत और निजी बैंकों के अलावा छोटे और मध्यम सहकारी बैंकों के लिए बाजार को खोलने के लिए IDRBT ने एक कार्यक्रम की शुरुआत की है जिसके तहत राष्ट्रीय वित्त स्विच (NFS) लांच की जाएगी जिसका उद्देश्य होगा एटीएम की तैनाती को बैंकों के लिए अधिक किफायती और व्यवहार्य बनाना.
दिसंबर 2009 में, भारत का राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने IDRBT से NFS के संचालन का ग्रहण कर लिया.