डेयरी

COMFED ने नीतीश को अंगूठा दिखाया

दूध की कीमतें देश भर में बढ़ गई हैं और अब महंगा दूध खरीदने की मुंबईवासियों की बारी है.

यह सब अमूल के साथ शुरू हुआ जो इस क्षेत्र में ब्रांड का नेता है. मदर डेयरी ने जल्द ही उसका अनुसरण किया. और फिर इसके बाक प्रत्येक राज्य में दुग्ध सहकारी संध में मुल्य बढ़ाने की होड़ सी लग गई.

बिहार के दोबारा निर्वाचित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एकमात्र व्यक्ति थे जिन्होंने घोषणा की कि सुधा दूध की कीमत नहीं बढ़ाएगा. लेकिन राज्य  सहकारी  दुग्ध  संघ  – COMFED ने उन्हें अंगूठा दिखाते हुए कीमत में वृद्धि कर दी.

इसके CGM श्री अशोक जावा से संपर्क करने का प्रयास सफल नहीं हुआ क्योंकि वह इस संवाददाता से फोन पर बात करने के लिए तैयार नहीं थे.

पुणे सहित महाराष्ट्र  के कुछ हिस्सों में दूध आज से 3 रुपए प्रति लीटर मंहगा हो जाएगा.

गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ, जो अमूल का विपणन करता है, ने सरकार के इस कदम,जिससे कि पूरे राज्य में एक समान मुल्य बढ़ाने का प्रस्ताव है, का विरोध किया है . इसके पीछे कारण यह है कि अमुल ने हाल ही में अपने विभिन्न ब्रांडों की कीमतों में वृद्धि की थी.

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close