मुम्बई शहर में दूध की कीमतों के मुद्दे पर सहकारी समितियों के बीच बहुत बातें हुईं क्योंकि अमुल मुल्य न बढ़ाने पर अड़ा रहा जबकि महानन्दा और गोकुल जैसी समितियां मुल्य में ३ रुपये प्रति लिटर की वृद्धि की तरफदारी कर रहीं थी.
अंततः अमूल के साथ बातचीत कर मामले का हल निकाला गया जिसमें अमुल एक रुपया और दूसरे दो रुपया बढ़ाने के लिए सहमत हुए.
वराना, जो एक प्रमुख आपूर्तिकर्ता है, ने गाय के दूध की कीमत 2 रुपये बढ़ाने, अर्थात 26 रुपये से 28 रुपये प्रति किलो करने का फैसला किया.
महानन्द ने गुरुवार से गाय के दूध की कीमत 26 रुपये से बढ़ाकर 27 रुपये प्रति लीटर कर दी.
अन्य प्रमुख ब्रांड “गोकुल” ने भी गाय के दूध की कीमत 26 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 28 रु. प्रति लीटर कर दी है.
अमूल, जिसकी शहर में सबसे ज्यादा आपूर्ति है, ने टोन्ड दूध की कीमत 26 रुपए से बढ़ाकर 27 रुपये प्रति लिटर की है. बढ़ी हुई कीमतें गुरुवार से प्रभावी हो जाएंगी.
मदर डेयरी ने भी गाय और टोन्ड दूध की कीमतों में एक रुपये प्रति लिटर की वृद्धि की है.