कूड़े-कर्कट को निपटाने की प्रथा पश्चिमी देशों में काफी पुरानी है. प्रत्येक आवासीय बस्तियों के बाहर कूड़ा रखने की जगह होती है जहां घर के बेकार सामान को रख दिया जाता है.
रिपोर्ट है कि स्वाच सहकारी समिति ने पुणे शहर को स्वच्छ बनाने का एक अभियान चला रखा है जिसके तहत शहर में चार जगहों पर कूड़ेदान बनाए गए हैं.
यह भी पता चला है कि सहकारी समिति का लक्ष्य ऐसे कई और शेड बनवाने का है जहां लोग अपने घर के बेकार सामान को फेंक सकते हैं.
स्वाच अब मदद के लिए कॉर्पोरेट क्षेत्र तक पहुंचने की योजना बना रहा है.
आदर्श स्थिति तो यह होती कि राज्य ही इस तरह की व्यवस्था करता जिससे कि शहर स्वच्छ बना रहता और कूड़ा चुनने वालों को भी कुछ सुविधा मिलती.