6 अप्रैल 2011 को हुई राष्ट्रीय सहकारी विकास परिषद की 71वीं जनरल बैठक में केन्द्रीय मंत्री श्री शरद पवार ने एनसीडीसी की सराहना की जिसने 4703 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता जारी की है. एन.सी.डी.सी. का यह अब तक का सर्वोच्च संवितरण है.
इसके अलावा 6292 करोड़ की एक रिकार्ड राशि भी मंजूर की गई. बैठक के दौरान वर्ष 2011-12 में एनसीडीसी की गतिविधियों के कार्यक्रम को मंजूरी दी गयी जिसमें 4000 करोड़ रुपये का वित्तीय परिव्यय शामिल हैं. यह नोट किया गया कि एनसीडीसी द्वारा प्रदान की गई ऋण की वसूली का दर 99.7% पर बना हुआ है.
पवार ने कहा कि वर्ष 2010-11 में कृषि में 5.4 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है. पहले के अनुमान खाद्यान्न उत्पादन में उज्ज्वल संभावनाओं का संकेत करते हैं जो लगभग 232. मीट्रिक टन है. यह उपलब्धि अनिश्चित मौसमी कारकों और वैश्विक वित्तीय संकट के बावजूद है. प्राथमिकता उन कार्यक्रमों को दी जाएगी जो कमजोर वर्गों और दूरदराज के क्षेत्रों को लाभ के उद्देश्य से बनाए गए हैं.