राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने कुछ सहकारी बैंकों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है. इसमें कोर बैंकिंग समाधान (सीबीएस) के शुभारंभ के लिए तकनीकी सहायता प्रदान करने की बात की गई है.
समझौता ज्ञापन पर नाबार्ड और गुजरात राज्य सहकारी बैंक तथा वडोदरा, भरूच, भावनगर, अहमदाबाद, साबरकांठा, राजकोट, सुरेन्द्रनगर, जामनगर और कोडिनार के नौ जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों के बीच हस्ताक्षर किए गए. नाबार्ड सीबीएस के आरम्भ के लिए विक्रेता चयन में सहकारी बैंकों की सहायता करेगा.
यह उनके हित की रक्षा सुनिश्चित करेगा, और उन्हें की अन्य मामले मे सहायता करेगा. सीबीएस का कार्यान्वयन एक वर्ष के भीतर पूरा होने की उम्मीद है.
पाठकों को पता होगा कि NAFCUB, सहकारी बैंकों का शीर्ष निकाय, और सारस्वत बैंक – अग्रणी सहकारी बैंक ने भी कई सहकारी बैंकों को सीबीएस की सुविधा में उन्हें मदद करने के लिए सूचीबद्ध किया है.