हरियाणा में सभी 10 सहकारी चीनी मिलों में कुल 18.66 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन हुआ है. इन मिलों में आज तक 225.53 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई हुई है.
चंडीगढ़ में इस बात का खुलासा करते हुए सहकारी चीनी मिलों के हरियाणा राज्य संघ के एक प्रवक्ता ने कहा कि चालू पेराई सीजन के दौरान आज की तारीख तक गन्ने से चीनी की प्रप्ति 8.42 फीसदी तक रही है.
राज्य में वर्तमान पेराई मौसम के दौरान चीनी मिलों की समस्त क्षमता का उपयोग 92.19 प्रतिशत तक रहा जबकि पिछले पेराई सीजन के दौरान यह 71.86 प्रतिशत था, उन्होंने कहा.
उन्होंने कहा कि पेराई 2009-10 सत्र के दौरान सहकारिता राज्य की चीनी मिलों को गन्ने की 87.04लाख क्विंटल कुचल दिया था और 7.28 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया.