NCUI के आर्बीट्रेशन मामले की सुनवाई कृषि मंत्रालय में पिछले शुक्रवार को हुई. याचिकाकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि शीर्ष निकाय के लिए चुनाव प्रक्रिया स्वतंत्र और निष्पक्ष नहीं थी.
केंद्रीय रजिस्ट्रार ने श्री संजीव गुप्ता को आर्बीट्रेटर नियुक्त किया है जिनके समक्ष शुक्रवार को NCUI के अध्यक्ष श्री चन्द्र पाल सिंह यादव के चुनाव के खिलाफ श्री राजेन्द्र शर्मा की याचिका की सुनवाई हुई.
हिमाचल प्रदेश के एक निवासी श्री शर्मा ने चंद्र पाल सिंह यादव के चुनाव को चुनौती दी है. सुनवाई की अगली तारीख जून 3 के लिए निर्धारित है.
NCUI के बाइ-लॉ के अनुसार, केवल विधिवत निर्वाचित सदस्य ही NCUI का अध्यक्ष बन सकता है. श्री चन्द्र पाल कृभको के एक मनोनीत सदस्य हैं.