भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने ग्रामीण सहकारी बैंकों मेंखाता खोलने के लिए नरेगा जॉब कार्ड या आधार पत्र को स्कीम के तहत शामिल लोगों के लिए आधिकारिक दस्तावेज के रूप स्वीकार करनेका फैसला किया है. इससे जॉब कार्ड धारकों या कार्यकर्ताओं को उनके पैसे सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी.
राज्य और जिला सहकारी बैंकों को जारी एक संदेश में आरबीआई ने कहा है कि खाते आरबीआई के कुछ शर्तों के साथ खोले जा सकते हैं जिससे कि काले धन को वैध करने की कोशिश की रोकथाम हो सके.
भारतीय रिजर्व बैंक के नियमों के अनुसार, छोटे खातों से मतलब बचत खातों से है जिसमें एक वित्तीय वर्ष में सभी क्रेडिट की कुल 1 लाख रुपए से अधिक न हो, एक महीने में सभी निकासी औरस्थानांतरण कुल 10,000 रुपए से अधिक न हों और किसी भी समय में शेष 50,000 रुपए से अधिक न हो.