अपने शताब्दी समारोह के अवसर पर मंगलौर कैथोलिक सहकारी बैंक ने कम ब्याज दर और बड़ी सब्सिडी पर गरीबों को वाहनों मुहैया कराने की पेशकश की है. श्री रोनाल्डो कोलाको के सहयोग से बैंक ऐसा कर पाया. श्री कोलाको ने इस बैंक को १० लाख रुपए दिए हैं.
बैंक ने बाजार दर से 2 प्रतिशत कम पर ऋण की पेशकश की है. कोई भी व्यक्ति जो बीपीएल कार्ड धारक हो, इस सुविधा का लाभ उठा सकता है. इसके लिए उसे वाहन लागत का केवल 10% जमा करना होगा.
एक और आकर्षक योजना में मंगलौर कैथोलिक सहकारी बैंक ने जमा राशियों पर 10% ब्याज दर की पेशकश का फैसला किया है. योजना 3 महीने के लिए वैध है.
ऑस्कर फर्नाण्डीज ने शताब्दी समारोह का उद्घाटन किया और बैंक अगर अनुसूचित बैंक बनना चाहे तो हर तरह की मदद के लिए उत्सुक थे.