भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (इफको) ने वर्ष 2010-11 के लिए हरियाणा राज्य सहकारी आपूर्ति एवं विपणन संघ लिमिटेड (हैफेड) को 4.15 करोड़ रुपये के लाभांश का भुगतान किया.
हैफेड के प्रबंध निदेशक अनिल मलिक ने इफको के आंचलिक (उत्तर) प्रबंधक आर.आर. रानदर से चेक प्राप्त किया. इस अवसर पर बोलते हुए श्री मलिक ने कहा कि इफको डी.ए.पी. और यूरिया का विश्वसनीय आपूर्तिकर्ता है. अतः हैफेड ने इफको के साथ एक अल्पकालिक समझौते का प्रस्ताव किया है.
रानदर ने आश्वासन दिया कि इफको अल्पकालिक समझौते की संभावनाओं का पता लगाएगा जिससे कि व्यापारिक संबंध और मजबूत होंगे. मलिक ने कहा कि हैफेड ने पिछले साल की तुलना में अधिक उर्वरक की बिक्री का लक्ष्य रखा है.
खरीफ मौसम के दौरान, हैफेड दो लाख टन डीएपी और 3 लाख टन यूरिया की आपूर्ति करेगा. इसके अलावा, यह भी लक्षित किया गया है कि इस वर्ष के दौरान यूरिया की 5 लाख टन और डीएपी का 4.5 लाख टन का स्टॉक रखा जाएगा जिससे उर्वरकों की कमी को पूरा किया जा सके. साभार: पीटीआई.