भारतीय किसान उर्वरक सहकारी (इफको) ने जोर्डन भारत फर्टिलाइजर कंपनी (JIFCO) द्वारा कार्यान्वित फॉस्फोरिक एसिड परियोजना के लिए परियोजना और वित्तपोषण समझौते पर हस्ताक्षर किया है. हस्ताक्षर लंदन में इफको, आइ.एफ.सी., ई.आइ.बी., JPMC एवं JIFCO के बीच हुआ. परियोजना 2013 के मध्य तक वाणिज्यिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए निर्धारित है.
इफको और उसके सहयोगी के पास 52 फीसदी की इक्विटी है, जबकि JPMC के पास JIFCO में 48% की इक्विटी है. JPMC एक दीर्घकालिक आपूर्ति समझौते के तहत रॉक फॉस्फेट की आवश्यक मात्रा की आपूर्ति करेगा.
किसान इंटरनेशनल ट्रेडिंग (के.आइ.टी.) जो इफको का पूर्ण सहायक कंपनी है, फॉस्फोरिक एसिड के उत्पादन का न्यूनतम 70 प्रतिशत एक एक दीर्घकालिक समझौते तहत खरीद करेगा. JPMC फॉस्फोरिक एसिड उत्पादन की शेष राशि की खरीद करेगा.
साभार ः यू.एन.आई.