इस हालात में जबकि उपभोक्ता, ऑटो और आवास ऋणों पर ब्याज दर में बढ़ने की प्रवृत्ति है, गुजरात का एक बैंक अगले वित्त वर्ष से कृषि ऋण 2% की दर पर देने का प्रस्ताव कर रहा है, बैंक के अधिकारी ने कहा.
आम तौर पर, कृषि अग्रिमों पर ब्याज 7 फीसदी की दर से लगता है. राजकोट जिला सहकारी बैंक (RDC) कृषि ऋणों पर पिछले कुछ वर्षों से प्रति वर्ष 1% की दर से ब्याज घटा रहा है, जो भारतीय बैंकिंग उद्योग में अद्वितीय है.
RDC के शेयरधारकों की वार्षिक आम सभा (एजीएम), जो पिछले सप्ताह आयोजित की गई, ने ब्याज दर को 2 प्रतिशत तक कम करने के प्रबंधन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी, श्री सी.एन. तर्पारा, महाप्रबंधक ने बिजनेस लाइन को बताया. अंतिम निर्णय बैंक के बोर्ड की बैठक में लिया जाएगा जो शीघ्र ही आयोजित की जाएगी.