अभ्युदय सहकारिता बैंक लिमिटेड ने गुरुवार को कहा कि वह वित्तीय वर्ष 2011-12 में कुल 11,300 करोड़ रुपये के मिश्रित कारोबार पर नजर गड़ाए हुए है.
वर्ष 2011-12 में बैंक दादरा और नगर हवेली तथा दमन एवं दीव एवं नई दिल्ली और संघ राज्य क्षेत्रों में 11 अन्य शाखाएं खोलने की योजना बना रहा है, एम.डी.एवं सी.ई.ओ. श्री मौर्ये ने बताया.
46 वर्ष की अवधि के दौरान, बैंक देश में एक अग्रणी शहरी सहकारी बैंक बन गया है.
बैंक ने अपने 47वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर मुंबई के काण्डीवली में अपनी 100वी शाखा खोली. अभ्युदय बैंक महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक में कार्यरत है.
बैंक ने सफलतापूर्वक कोर बैंकिंग (सीबीएस) समाधान इसकी सुविधा उपभोक्ताओं को किसी भी अतिरिक्त प्रभार के बिना मुहैया कराई है.