गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (GPCB) ने सूरत के हजियारा औद्योगिक क्षेत्र में कृभको की यूरिया इकाई के डिविजन=२ को प्रदूषण नियमों की अवज्ञा के लिए बंद की अधिसूचना भेज दिया है.
अधिसूचना 05 जुलाई को GPCB (सूरत) के क्षेत्रीय अधिकारी एजी पटेल द्वारा जांच के बाद जारी की गई. जांच मे पाया गया था कि कृभको परिसर में संक्रमित पानी पीने के बाद 14 भैंसे मर गईं.
कंपनी पदाधिकारियों ने GPCB को बिना कोई जानकारी दिये, परिसर में ही मृत भैंसों को दफनाया दिया.
पटेल ने यह भी कहा है कि अगर कृभको नोटिस के अनुपालन में विफल रहता है तो यूनिट का बिजली कनेक्शन काटा जा सकता है और आगे का कदम भी उठाया जा सकता है.