विविध

ईरोड के बाजारों में कपास की भारी आमद

अन्थियुर सहकारी विपणन सोसाइटी तेज कारोबार करता है.

ईरोड जिले में दो प्रमुख केन्द्रों में सप्ताह के दौरान आयोजित नीलामी में भारी आमद के बावजूद भी कपास की कीमतें  स्थिर रहीं.

भूदापदी नियामित विपणन समिति और अन्थियुर सहकारी विपणन सोसाइटी, जो सलेम, तिरुपुर, सत्यमंगलम, पुलिअमपट्टी और कोयंबटूर से खरीदारों को पूरा करती हैं, में साप्ताहिक नीलामी में आमद में वृद्धि हुई.

बीटी कपास की किस्में ३,६०० रुपये से 4000 रुपये प्रति क्विंटल की रेंज में बिकीं जबकि  अन्थियुर समिति द्वारा आयोजित नीलामी में सुरबि किस्म को 4050 रुपये से 4570 रुपये का मुल्य प्राप्त हुआ. पिछले सप्ताह की तुलना में इसमें 100 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि हुई है, बाजार के अधिकारियों ने कहा.

पिछले सप्ताह के 2,000 बैग की अपेक्षा इस सप्ताह 8,000 बैग (प्रत्येक 35 किलो) कपास की आमद हुई है, जिससे 85 लाख रुपए मुल्य के कपास की नीलामी हुई है.

भूदापदी नियामित विपणन समिति में बीटी कपास ३,९०० रुपए से 4300 रुपए और सुरबि 4200 रुपये से 4800 रुपए प्रति क्विंटल पर  बिका.

बाजार-अधीक्षक ए.के. एंटनी जोसेफ लुरधुराज ने कहा कि 1.32 करोड़ रुपये के कपास की बिक्री भूदापदी नियमित विपणन समिति में हुई.

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close