20 जुलाई को राज्य विधानसभा के सामने बिहार राज्य मछुआरा सहकारी संघ के बैनर तले सैकड़ो की तादात में मछुआरे प्रदर्शन करेंगे. वे नव गठित तदर्थ समितियों के माध्यम से बिहार में जलकर के निपटारे के लिए दबाव बनाएंगे.
यहाँ संवाददाताओं से बात करते हुए फेडरेशन के अध्यक्ष राकेश कुमार निषाद ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार सत्तारूढ़ जद (यू) सांसद कैप्टन जय नारायण निषाद की सलाह पर काम कर रही है.
उन्होंने कहा, “यदि राज्य सरकार नव गठित तदर्थ समितियों के माध्यम से जलकर के निपटान सुनिश्चित करने में विफल रहती है तो राज्य भर के मछुआरे यहाँ इकट्ठा होंगे और 20 जुलाई को प्रदर्शन करेंगे.