राज्यों से

LAMPS के प्रमुख सतर्कता जाल में

एक ब्लॉक स्तर सहकारी समिति के प्रबंधक को भ्रष्टाचार विरोधी सतर्कता विंग ने गिरफ्तार किया था. कथित तौर पर उसने उड़ीसा के सुंदरगढ़ जिले के बडगांव के ग्यारह किसानों के 1.8 लाख रुपये की ऋण की रकम उड़ा दी.

सतर्कता सूत्रों ने कहा कि किसानों ने बिरिंगाटोली के LAMPS समिति के मैनेजर देवकरन जयसूर्या के खिलाफ शिकायत की थी जब उन्हें ऋण के पुन: भुगतान के लिए नोटिस प्राप्त
जबकि उनका दावा है कि उन्होंने समाज से उधार नहीं लिया.

सतर्कता अधिकारियों ने जयसूर्या के कार्यालय पर छापा मारा और यह पाया गया कि प्रबंधक ने Rs.1.8 लाख रुपए की कुल राशि को उनके किसान क्रेडिट कार्ड के प्रयोग से ग्यारह किसानों के नाम के ऋण के रूप में दिखाया था और पैसे को उड़ा किया था.

जयसूर्या को संबलपुर के सतर्कता अदालत में पेश किया गया जहां उसकी उसकी जमानत याचिका खारिज करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत भेज दिया.

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close