गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ), जो अमूल ब्रांड के तहत अपने उत्पादों को बाजार में बेचता है, ने सोमवार से गुजरात में दूध की कीमतें बढ़ा दी. दिल्ली में इसी तरह की वृद्धि की अटकलें चल रहीं है.
दिल्ली और एनसीआर में उपभोक्ताओं को दूध की कीमतों में वृद्धि से बख्शा गाया. मदर डेयरी, अमूल और पारस जैसे डेयरी की बड़ी कंपनियों ने कहा है कि इस संबंध में उनकी तत्काल कोई योजना नही है.
अमूल गोल्ड, शक्ति, और टी-स्पेशल की कीमतें २५ जुलाई से गुजरात में प्रति लीटर 2 रुपए बढ़ी हैं, जबकि “स्लिम और ट्रिम” और Tazaa 1 रुपए महंगा किया गया है.
मुंबई में गोल्ड और Taaza की कीमतों में क्रमशः 2 रुपये और 1 रुपये 10 जुलाई से ही बढ़ गई हैं.
जीसीएमएमएफ के निदेशक सोढ़ी ने कहा कि अमूल को (गुजरात और मुंबई में) अपने दूध की कीमतें बढ़ाने के लिए मजबूर किया गया क्योंकि डीजल की कीमतों और अन्य कारकों में बढ़ोतरी के कारण दूध की खरीद दर में 20 फीसदी की वृद्धि हुई है. श्रम लागत भी काफी हद तक बढ़ गया है, उन्होंने कहा.