मध्य प्रदेश के सहकारी मंत्री गौरी शंकर बिशेन हमेशा समाचारों के शीर्षक पर रहते हैं. उन्होंने एक पटवारी को सार्वजनिक रूप से उठक-बैठक कराया जब लोगों ने उसके खिलाफ शिकायत की.
मामला राज्य के सिवानी जिले में चिम्बा गांव से संबंधित है. सहकारी मंत्री बुधवार को गांव में कुछ समारोह में भाग लेने गये थे. लोगों ने उनसे पटवारी के खिलाफ शिकायत की.
मंत्री को गुस्सा आ गया और उन्होंने पटवारी को बुला कर उठक-बैठक करने को कहा. पटवारी शुरू में झिझक रहा था लेकिन बाद मंत्री के क्रोधित हो जाने पर वह उठक-बैठक करने लगा.
मंत्री अपने अपरंपरागत तरीकों के लिए जाने जाते हैं.