विशालकाय कृषि सहकारी नाफेड जो कल तक देश की सहकारिता की शान था, रहा है खुद को सभी किस्म के घोटाले में उलझा हुआ देख रहा है. कर्नाटक के लोकायुक्त संतोष हेगड़े, जिन्होंने भाजपा के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा को इस्तीफा देने के लिए मजबूर कर दिया, ने कर्नाटक में गलत काम करने वालों में नाफेड का भी नाम शामिल बताया.
नेफेड की बंगलोर इकाई पर लौह अयस्क के अवैध निर्यात का चार्ज लगा है. लोकायुक्त ने इस पर वित्तीय अनियमितता का भी आरोप लगाया है.
लोकायुक्त ने सिफारिश की है कि राज्य सरकार केन्द्र से नेफेड के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध करे. केन्द्रीय सरकार को अवैध खनन में शामिल लोगों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू करनी चाहिए.
एक अध्याय जिसका शीर्षक है ‘नाफेड द्वारा अवैध निर्यात’, में संतोष हेगड़े ने कहा है कि नैफेड संदिग्ध लेन – देन और विभिन्न बंदरगाहों के लिए लौह अयस्क के परिवहन में शामिल रहा है.