सरकार का प्रयास है कि 2013 तक देश में हर किसान को मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी कर दिया जाय. इस प्रयास में उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और गुजरात में अच्छी प्रगति हुई है, लेकिन बिहार और पश्चिम बंगाल के प्रमुख पूर्वी राज्य अभी तक पीछे चल रहे हैं.
सरकारी आंकड़ों के अनुसार देश में 2010-11 तक 41.3 करोड़ किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किया जा चुका है.