प्रादेशिक सहकारी डेयरी फेडरेशन (PCDF) जो पराग ब्रांड के तहत दूध बेचता है, के 250 श्रमिक पिछले 10 महीनों से वेतन का भुगतान न होने के खिलाफ कानपुर में काम का बहिष्कार कर रहे हैं.
कार्यकर्ता पिछले 20 महीनों से प्रोविडेंट फंड (पीएफ) और ईएसआई योजना में पैसे नहीं जमा करने के लिए भी सहकारी का विरोध कर रहे हैं, PCDF कानपुर इकाई वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष ब्रजेश मिश्रा ने कहा.
PCDF उत्तर प्रदेश में एकमाथ सार्वजनिक क्षेत्र की डेयरी सहकारी हए जो राज्य में दूध की आपूर्ति करता है.
अकेले कानपुर में यह हर दिन 27,000 लीटर दूध बेचता है. मिश्रा ने कहा कि श्रमिक 1 अगस्त के बाद से काम का बहिष्कार कर रहे हैं.