धनलक्ष्मी सहकारी ऋण समिति के अध्यक्ष को सांताक्रूज पुलिस ने निवेशकों को धोखा देने के आरोप में गिरफ्तार किया. अध्यक्ष श्री राधेश्याम गुप्ता पर भोले निवेशकों, जो उस पर विश्वास करते हैं और अपने रुपए क्रेडिट समिति के पास रखते हैं, के करोड़ो रुपए ठगने का आरोप है.
स्थानीय पुलिस शुरुआत में सहयोग नहीं कर रही थी. स्पष्ट है, श्री गुप्ता ने पुलिस वालों को पक्ष में कर रखा था इसलिए उनके खिलाफ शिकायत नहीं दर्ज कर रहे थे.
श्रेय अतिरिक्त पुलिस आयुक्त विश्वास नागरे पाटिल को जाता है, जो मामले के उनके सामने आते ही हरकत में आ गए. अध्यक्ष श्री गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया.
निवेशकों को उनके पैसे कैसे वापस प्राप्त हो सकते हैं – इसका कोई उपाय उन्हें नही मालूम है.