भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ में व्याख्याता घोटाले का भूत पीछा नहीं छोड़ रहा है. विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, कृषि मंत्रालय में संयुक्त सचिव अनिलडो मुखर्जी ने जांच रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी है. रिपोर्ट में NCCT के अधिकारियों के चूक और भ्रष्टाचार के विभिन्न कृत्यों का विवरण है.
कहा जाता है कि श्री मुखर्जी ने केंद्रीय एजेंसी के माध्यम से NCUI और NCCT द्वारा नियुक्ति में अपनाई प्रक्रिया में आगे की जांच की सिफारिश की है. पाठकों को याद होगा कि Indiancooperative.com ने पहले भी नियुक्ति को रद्द करने की सिफारिश की थी.
Indiancooperative.com से बात करते हुए NCUI के अध्यक्ष श्री चन्द्र पाल सिंह यादव ने कहा है कि जो भी मंत्रालय सलाह दे उसे NCUI करने को तैयार है. इससे NCUI की नरमी का संकेत मिलता है.