सहकारी बैंक हिमाचल में कुल्लू के पास लुग घाटी में महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को नरम ऋण जारी करते रहे हैं जिससे पूरे क्षेत्र को दूध उत्पादन की मांद के रूप में बदला जा सके.
हिमाचल सरकार ने पहले ही दूध गंगा परियोजना चलाई है जो महिलाओं के प्रयास से सफल हो गई है.
महिला स्वयं सहायता समूहों की मदद से सुरम्य हिमाचल प्रदेश में एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल दूध उत्पादन का एक हब में बदल गया है.