राष्ट्रीय श्रम सहकारी फेडरेशन (NLCF) ने 26 सितम्बर को सरिता विहार, नई दिल्ली के सम्मेलन हॉल में अपनी 35 वार्षिक सामान्य निकाय (ए.जी.एम.) आयोजित की और मांग की है कि सहकारी समितियों के निर्माण के ठेके NLCF को दी जानी चाहिए.
देश भर से लगभग 72 प्रतिनिधियों ने वार्षिक आम बैठक में भाग लिया. NLCF के अध्यक्ष श्री संजीव आर कुसलकर ने बैठक की अध्यक्षता की. सामान्य निकाय में बैलेंस शीट और वर्ष 2011-12 के लिए NLCF की वार्षिक रिपोर्ट, वार्षिक कार्यक्रम और वर्ष 2012-13 के लिए बजट को मंजूरी दे दी गई.