इफकोएनसीयूआईविशेष

शिक्षा कोष : NCUI और इफको के बीच संवाद कायम

शीर्ष सहकारी संगठन NCUI और विशाल सहकारी उर्वरक उत्पादक ‘इफको’ के बीच शिक्षा कोष के मुद्दे पर संवाद कायम हो गया है.

भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ को अंततः इफको से मंगलवार को 4.60 करोड़ रुपये का चेक मिल रहा है. यह शिक्षा कोष, जिसकी देख-रेख NCUI करता है, के लिए इफको का योगदान है.

इफको के स्रोतों ने Indiancooperative.com से कहा है कि कुल 12 करोड़ रुपये का भुगतान NCUI को किया जाएगा.  भुगतान कार्यक्रम निर्धारित कर लिया गया है और मार्च 2012 तक सभी भुगतान किया जाएगा.

सहकारी समितियों को शिक्षा कोष में अपने लाभ के एक हिस्सा का योगदान करना पड़ता है. चूंकि देश में अधिकांश सहकारी समितियों की स्थिति ठीक नहीं है, कुछ ही हैं जो इस कोष में योगदान करने का दायित्व संभालते हैं.

कई बकाएदार हैं जो कोष के लिए भुगतान नहीं कर रहे हैं.  जब Indiancooperative.com ने NCUI के मुख्य कार्यकारी डॉ. दिनेश से यह जानने के लिए संपर्क किया कि बकाएदारों के खिलाफ कार्वाई की क्या योजना बना रही तो यह बताया गया था कि मामला केन्द्रीय रजिस्ट्रार को भेजा गया है.

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close