शिक्षा कोष समिति में दो नए सदस्य शामिल हुए हैं – इफको और सारस्वत बैंक. वे कृभको और कोपल बैंक की जगह ले रहे हैं.
शिक्षा कोष से विवेकपूर्ण खर्च पर फैसला लेने की समिति के पांच सदस्य हैं – NCUI के अध्यक्ष, केन्द्रीय रजिस्ट्रार, NCUI के मुख्य कार्यकारी और दो प्रख्यात cooperators. इस बार इफको और सारस्वत बैंक ने अपनी जगह बनाई है.
इफको को इस वर्ष एक हजार करोड़ रुपए से अधिक का लाभ हुआ है. सारस्वत बैंक ने महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक को मात दे दी है और देश में नंबर एक का यूसीबी होकर उभरा है. इसका कुल कारोबार 28 हजार रुपए का आंकड़ा पार कर गया है.
उनकी महत्वपूर्ण उपस्थिति से सहकारी आंदोलन की दृष्टि को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी, डॉ. दिनेश ने कहा.
शिक्षा कोष समिति आम तौर पर त्रैमासिक बैठक करती है और यह देश भर में नवेली सहकारी समितियों के लिए अपना समर्थन देती हैं. NCUI के निदेशक वित्त श्री एन सत्यनारायण के अनुसार “इस कोष से प्रति वर्ष औसतन 9-11 करोड़ रुपये की रेंज खर्च होता है.