“ठाणे जनता सहकारी बैंक लिमिटेड” (TJSB) चालू वित्त वर्ष के अंत तक अपनी 55 शाखाओं के मौजूदा नेटवर्क को बढ़ाकर 68 शाखाओं तक करने की योजना बना रहा है और गोवा, कर्नाटक और गुजरात में भी काम आरम्भ करने की योजना बना रहा है.
हालांकि TJSB की सभी 55 शाखाएं महाराष्ट्र भर में फैली हुई हैं, राज्य के बाहर इसकी पहली शाखा गोवा के मापुसा शहर में गुरुवार से कामकाज शुरू कर देंगी. बैंक भीमहाराष्ट्र, जहां यह पिछले कुछ वर्षों में एक प्रमुख वित्तीय संस्था के रूप में उभरा है, में अपनी स्थिति मजबूत करेगा.