राज्य सहकारी बैंक राष्ट्रीय महासंघ(Nafscob) जो राज्य सहकारी बैंकों का शीर्ष निकाय है आयकर छूट के मुद्दे पर सरकार के साथ टकराव की राह पर है. जब प्रस्तावों और प्रतिनिधिमंडलों से बात नहीं बनी तो वे लोग अखिल भारतीय स्तर पर ८ दिसंबर से हड़ताल पर जाने का फैसला कर रहे हैं – Indiancooperative.com से बात करते हुए महासंघ के प्रबंध निदेशक श्री बी सुब्रह्मण्यम ने कहा.
सुब्रह्मण्यम ने आगे कहा कि उन्होंने शहरी सहकारी बैंकों, जिनकी तादात 1700 है, से अनुरोध किया है कि वे भी Nafscob के समर्थन में हड़ताल में भाग लेने. Nafscob ने सभी सदस्य सहकारी बैंकों और सभी जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों को कर छूट की मांग की बहाली के लिए 8 दिसंबर को एक दिन के लिए आपरेशन बंद करने के लिए कहा है.
आय कर छूट 2006-07 तक प्रचलन में था. हालांकि, वित्त अधिनियम, 2006 में संशोधन के साथ इस प्रावधान को हटा दिया गया.