नफेडविशेष

नैफेड घोटाले में रिकवरी आदेश भेजा

केन्द्रीय पंजीयक श्री आर.के. तिवारी ने  नैफेड के अध्यक्ष और कई निर्देशकों के विरुद्ध 4000 हजार करोड़ रुपये के टाई – अप घोटाले में वसूली आदेश भेज कर लगभग एक धमाके कर दिया है. कुछ वर्तमान और पूर्व निदेशकों के नाम जिसे वसूली नोटिस भेजा गया है, में वर्तमान अध्यक्ष श्री बिजेन्दर सिंह, सी.व्ही. होलकर- वर्तमान निदेशक, श्री निवास गौडा- ​​पूर्व निदेशक, नगर दल्ली- पूर्व निदेशक, पंजाब से श्री मक्कर- पूर्व निदेशक. सूची में कर्नाटक से दो पूर्व मंत्री हैं.

जो वसूली नोटिस भेजी गई है उसमें भी नेफेड के 29 अधिकारियों की सूची है.

Indiancooperative.com से बात करते हुए कांग्रेस के विधायक और वरिष्ठ सहकारी नेता बिजेंदर सिंह ने पत्र की प्राप्ति की पुष्टि की.  श्री सिंह ने कहा “आदेश में सब कुछ अस्पष्ट है और मुझे 30 प्रतिशत में से एक प्रतिशत जमा करने के लिए कहा गया है”.  बिजेंदर इस समझने में सक्षम नहीं लग रहे थे लेकिन मंत्रालय के सूत्रों ने Rs120 करोड़ के आसपास क आंकड़ा बताया है.

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close