बीड जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक (BDCCB) के एक निदेशक रामराव आघव जिसने हाल ही में इस्तीफा दे दिया था को एक धोखाधड़ी के मामले में बीड शहर में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया.
पुलिस अधीक्षक दत्तात्रेय मांडलिक ने बताया कि BDCCB के पूर्व निदेशक, रामराव आघव को BDCCB को धोखा देने के मामले में गिरफ्तार किया गया. इससे पहले, BDCCB के पूर्व उपाध्यक्ष, दशरथ वान्वे को भी फर्जी ऋण संवितरण के लिए गिरफ्तार किया गया था. उसने भी हाल ही में इस्तीफा दे दिया था. 28 अक्टूबर को राकांपा से नौ सहित बैंक के दस निर्देशकों ने उनके बैंक में अनियमितताओं के आरोप में इस्तीफे प्रस्तुत किया.
“BDCCB के लगभग सभी निर्देशकों ने इस्तीफा दे दिया है. BDCCB के 25 निर्देशकों थे.