चीनी

उत्तर प्रदेश: माया ने गन्ने का मूल्य 250/-रु. तक बढ़ाया

राज्य विधानसभा चुनाव करीब आ रहा है.  इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने गन्ने का मुल्य 250/- रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित कर दिया जो किसानो के लिए एक आश्चर्यजनक उपहार है.

पिछले साल मुल्य 210/- रुपये में आंकी गई थी.  कीमत में बड़ी छलांग के साथ 40 लाख से अधिक किसानों को इसका लाभ मिलने जा रहा है.  केन्द्र पर समय के साथ न चलने का आरोप लगाते हुए मायावती ने कहा रु.145/- प्रति क्विंटल की खरीद कीमत को वास्तविकता से परे बताते हुए खारिज कर दिया. उत्तर प्रदेश देश में गन्ने का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है.  गन्ने की बम्पर फसल हुई है और यह चुनावी वर्ष भी है, मायावती, जाहिर है, कोई मौका नहीं छोड़्ना चाहती.  उन्होंने यह भी कहा कि पेराई जल्द ही शुरू होगी और अधिकारियों को निर्देश दिया कि गन्ने को जल्दी से खरीद लें ताकि किसानों को उनके खेत बाद में अगली फसल के लिए तैयार मिलें.

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close