लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा कि विकास का सहकारी मॉडल इस मायने में अद्वितीय है कि यह विकास के केंद्र में पूंजी नहीं लोगों को रखता है. वह 24वें जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल व्याख्यान के अवसर पर बोल रही थीं. इसका आयोजन नई दिल्ली में सहकारी विशाल इफको द्वारा सहकारी सप्ताह के अवसर पर हर साल किया जाता है.
लोकसभा अध्यक्ष ने सहकारिता 2012 के अंतर्राष्ट्रीय वर्ष के इस अवसर पर लोगो भी जारी किया.
इफको को एक सहकारी संगठन के रूप में सराहते हुए उन्होंने कहा कि इसने खाद्यान्न के मामले में भारत को आत्मनिर्भर बनाने में मदद की है. उन्होंने सहकारी आंदोलन की सफलता की कहानी बनाने के लिए इसके प्रबंध निदेशक यू.एस. अवस्थी और उनकी टीम की सराहना की.
अपने व्याख्यान में उन्होंने स्व-सहायता समूहों पर ध्यान केंद्रित रखा.