किसान के लिए राष्ट्रीय आयोग के पूर्व अध्यक्ष और प्रसिद्ध वैज्ञानिक डा. एम.एस. स्वामीनाथन ने महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ रहे किसानों को कानूनी दांत देने का फैसला किया है. वह राज्यसभा में महिला किसानों एंटाइटेलमेंट पर दिसंबर के पहले हफ्ते एक निजी सदस्य विधेयक लाने वाले हैं.
विख्यात कृषि वैज्ञानिक डा. स्वामीनाथन राज्यसभा के मनोनीत सदस्य भी है.
डा. स्वामीनाथन ने यह भी सुझाव दिया कि कृषि पाठ्यक्रम को इस तरह से पुनर्गठन किया जाना चाहिए कि हर शोधकर्ता एक उद्यमी बन जाए.