उर्वरक सहकारी प्रमुख इफको ने कहा कि यह 2011-12 में पोटाश आयात में 35 प्रतिशत कमी करेगा क्योंकि रूस का प्रमुख निर्यातक Uralkali ने भारत को डिस्काउंट मूल्य देने से इनकार कर दिया.
देश पोटाश के लिए पूरी तरह से आयात पर निर्भर है. वर्तमान मांग 6 लाख टन के आसपास की है. इफको इस वित्त वर्ष में 10 लाख टन पोटाश का आयात करने वाला था.
इफको का ग्लोबल आपूर्तिकर्ताओं, विशेष रूप से रूस के साथ, एक दीर्घकालिक और स्वस्थ रिश्ता है. डालर के मुकाबले रुपए के मुल्य में कमी के मद्देनजर इफको ने पोटाश के मुल्य में कमी का निवेदन किया था. इफको ने आगे कहा कि कुछ आपुर्तिकर्ताओं ने निवेदन मान लिया था और मुल्य घटा दिया था.