कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड (कृभको) ने सोमवार को नई दिल्ली में उर्वरक रसायन मंत्री श्री एम.के. अलगिरी को 20.30 करोड़ रुपए की राशि का लाभांश चेक भेंट किया.
indiancooperative.com से बात करते हुए कृभको के वाइस चेयरमैन श्री चन्द्र पाल ने कहा “कृभको ने वर्ष 2010-11 के लिए 20% की दर से लाभांश की घोषणा की है जो 69.29 करोड़ रुपए की राशि है जिसमें से 20.30 करोड़ रुपए की राशि भारत सरकार को दी जा रही है. ” वर्ष 2010-11 के दौरान सोसाइटी के बाद 200 करोड़ रुपए का कर लाभ अर्जित किया है.