एनसीयूआईविशेष

चंद्रपाल की उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बहुत कम अंतर से हार

भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ के अध्यक्ष चंद्र पाल सिंह यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव बहुत कम अंतर से हार गए। वह बसपा के कृष्ण पाल सिंह राजपूत से मात्र 249 वोटों से पीछे रहे। श्री चन्द्र पाल उत्तर प्रदेश विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बबीना से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार थे।

ईवीएम के सही ढंग से काम नहीं करने की शिकायत के कारण एक घंटे तक वोटों की गिनती को रोका गया था. श्री चन्द्र पाल 23वें दौर तक अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजपूत से 2500 मतों के अंतर से आगे थे। फिर अचानक 24वें  दौर में उनके 250 मतों से पीछे चलने की घोषणा की गई थी। NCUI अध्यक्ष के समर्थकों ने गिनती के काम में मशीन के कारण हुई धोखाधड़ी को हार के लिए  जिम्मेदार ठहराया।

सूत्रों के मुताबिक जिला मजिस्ट्रेट ने चंद्र पाल के समर्थकों की शिकायतों को अनदेखी कर कृष्ण पाल के विजयी होने कि घोषणा कर दी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close