आईवायसी 2012

मलेशिया की IYC 2012 पर तैयारियाँ

सहकारी कॉलेज ऑफ मलेशिया और राष्ट्रीय सहकारी संगठन मलेशिया (ANGKASA), 13-14 मार्च 2012 को कुआलालंपुर में सहकारी उद्यम और  बेहतर दुनिया विषय पर एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित कर रहे हैं।

संयुक्त राष्ट्र के अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के उपलक्ष्य में इस समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

आयोजकों ने इफको फाउंडेशन और आईसीए एशिया – प्रशांत के क्षेत्रीय कार्यालय  के पूर्व निदेशक एवं सलाहकार डॉ. दमन प्रकाश को आमंत्रित किया है।

डॉ. दमन प्रकाश ने सहकारिता पर बहुत सारी किताबें लिखी हैं।

सम्मेलन को संबोधित करने वाले अन्य अतिथि वक्ताओं में डॉ.पीटर डेविस, करेन फ्रॉगेट , मॉन्ड्रागन मिकेल लेजामिज, डीआरएस पुस्कुड-जतिम और सुसांतु हैं।

एशिया प्रशांत क्षेत्र से 300 से अधिक प्रतिभागियों के  भाग लेने की संभावना है।

यह एशिया प्रशांत क्षेत्र से कॉ-ऑपरेटर्स को एकजुट करने की कोशिश होगी ताकि सहकारी मूल्यों और सिद्धांतों को प्रासंगिक बनाया जा सके, सहकारी उद्यमों के जरिए कैसे एक बेहतर दुनिया बनाया जा सकता है, इस  पर विशेष चर्चा होने की आशा है।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close