डेयरी

हरियाणा डेयरी विकास में अमूल के योगदान की उभरती संभावना

हरियाणा अपने औद्योगीकरण की गति को किसी भी तरह आगे बढ़ाने पर आतुर लगता है। उसने हाल में कई नई औद्योगिक परियोजनाओं कि रुपरेखा तैयार की है। इन योजनाओं में करोड़ों के निवेश की बात हो रही है।

गौरतलब है कि साबरकांठा सहकारी डेयरी जो अमूल का एक हिस्सा है हरियाणा के नए औद्योगिक उपक्रमों  की सूची में ऊपर है। कुछ अन्य महत्वपूर्ण कॉर्पोरेट मारुति सुजुकी इंडिया, सुजुकी मोटर साइकिल और निप्पॉन कार्बाइड भी इस सूची में मौजूद हैं।

अमूल का राष्ट्रव्यापी विस्तार साफ दिखाई देने लगा है, हरियाणा में इसकी उपस्थिति इसके बढ़ते औद्योगिक क्षमता का ही सबूत है।

सहकारी हलकों में अटकलें हैं कि अमूल अपने विशाल संसाधनों का उपयोग कर नए उत्पादों और व्यावसायिक गतिविधियों का विकास करने में सफल रहेगा। कंपनी अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल करेगी और भारी औद्योगिक सफलताएँ हासिल करेगी,ऐसा दूध व्यापार पर नजर रखने वालों का कहना है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close