एक असाधारण राजनायिक पहल के तौर पर, वाशिंगटन ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री से कहा है कि ग्रामीण बैंक जिसे नोबेल पुरस्कार पानेवाले यूनुस ने शुरु किया था उस प्रयोग को खत्म नही होने देना चाहिए।
अमेरिका का मानना है कि अपने संचालन के अद्भुत तौर तरीकों और स्वामित्व संरचना के कारण यह प्रयोग बांग्लादेश में गरीबी के उन्मूलन का एक प्रभावी कदम है।
बांग्लादेश सरकार ने हाल ही में ग्रामीण बैंक के संस्थागत ढांचे की समीक्षा करने की अपने इरादे की घोषणा की थी।
अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने ढाका को लिखे गए अपने पत्र में कहा है कि माइक्रो फाइनेंस का यह प्रयोग इतना सुंदर और लाभदायक है कि इसको किसी भी तरह बचाए रखने कि जरुरत है।