गुनदीप एस सोढ़ी
पंजाब में हमारा एक गैर सरकारी संगठन हैं जिसका नाम होप एण्ड होप है। हम सहकारी समितियों और स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बना रहे है।
हमको पता चला है कि सहकारी विभाग के तहत महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सक्षम योजनाएं हैं। जिसके लिए हम पंजाब में एक सहकारी समिति पंजीकृत करना चाहते हैं, कृपया हमें इसकी प्रक्रिया को बताएँ।
आई सी नाईक
इसके लिए 18 वर्ष से अधिक आयु की 10 महिलाओं को सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार को दिए जाने वाले आवेदन पत्र पर हस्ताक्षर की जरुरत होगी।
रजिस्ट्रार की संतुष्टी के लिए निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए-
(क) आवेदन अधिनियम के प्रावधानों और नियमों के साथ अनुपालन,
(ख) सोसायटी के लिए प्रस्तावित ऑब्जेक्ट्स धारा 4 के अनुसार रहना चाहिए।
(ग) प्रस्तावित उपनियम इस अधिनियम के प्रावधानों और नियमों के विपरीत नहीं होने चाहिए।
(घ) प्रस्तावित सोसायटी की सफलता की संभावना होनी चाहिए, रजिस्ट्रार सोसायटी को उसके उपनियमों के तहत रजिस्टर कर सकते हैं।