सबसे तेजी से बढ़ रहा बहु राज्य सहकारी अनुसूचित बैंक कॉस्मॉस सहकारी बैंक को ‘भारत के सबसे पुराने सहकारी बैंक’ के रूप में सम्मानित किया गया। नेफकब और क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड ने नई दिल्ली में आयोजित वार्षिक आम बैठक में यह फैसला किया।
कॉस्मॉस बैंक के वाइस चेयरमैन श्री कृष्णकुमार गोयल को नेफकब के अध्यक्ष श्री एच पाटिल ने एक ट्रॉफी से सम्मानित किया।
इस अवसर पर कॉस्मॉस बैंक के 106 साल पुराने गौरवमयी इतिहास के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
कॉस्मॉस बैंक 119 शाखाओं और 6 राज्यों में विस्तार काउंटर के साथ सहकारी क्षेत्र में भारत का सबसे अग्रणी सहकारी बैंक है। वर्तमान में बैंक की 21,800 करोड़ रुपए से अधिक की कुल वित्तीय स्थिति है।